विश्व रजक महासंघ एवम नैशनल धोबी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 27 जुलाई, 2025 को जयपुर (राजस्थान) के इंदिरा गांधी पंचायती राजभवन के विशाल वातानुकूलित हाल मे आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन विश्व रजक महासंघ ने (नैशनल धोबी महासंघ के सहयोग से) निम्न उद्देश्यो को ध्यान मे रखते हुए 27 जुलाई, 2025 को जयपुर के उक्त विशाल वातानुकूलित हाल मे आयोजित किया गया :-
(क) उक्त अधिवेशन के विशाल मंच पर देश के सभी राज्यो एवं विदेश से अपने सम्मानित समाज के समाज सेवीजन , समाजिक कार्यकर्ता गन , बुद्धिजीवी जन , सरकारी व गैर सरकारी सेवारत व सेवानिर्वित कर्मचारी-गन, अधिकारी गन तथा समाज के हर स्तर की महिला शक्तिजनो को विश्व रजक महासंघ के मंच पर लाना ।
(ख) उक्त महाअधिवेशन के विशाल मंच से देश के सभी राज्यो से मुख्य वक्ताओ द्वारा उंनके भाषन के माध्यम से समाज के मौजूदा व भावी पीढी को शैक्षिक,समाजिक , आर्थिक , राजनैतिक आदि के दृष्टिकोण से जागृत कराना और सभी को प्रेरणा सहित प्रोत्साहित करना ।
(ग) समाज मे शैक्षिक , समाजिक , आर्थिक , राजनैतिक ,खेल, कविता, कला- संस्कृति एवं मीडिया- पत्रकारिता , आदि के क्षेत्रों मे विशेष योगदान देने वाले सम्मानित पुरुषो -महिलाओ को तथा स्कूल/कालेज/विश्वविद्यालय मे अच्छे मार्क्स लाने वाले मेधावी छात्रो-छात्राओं को “रजक रत्न अवार्ड" एक 'सुंदर ट्रॉफी व प्रमानपत्र के साथ सम्मानित करना ।
(घ) अॅधिवेशन मे भाग लेने आये सभी विशेष अतिथियो को "Guest of Honour" की एक सुंदर ट्रोफी व प्रमानपत्र सहित सम्मानित करना ।
(ङ) विश्व रजक महासंघ एवम नैशनल धोबी महासंघ के कार्य-कर्ताओ की टीम व ग्रुकों मे सबसे उत्तम व सर्वोत्तम टीम को विश्व रजक महासंघ का उत्तम महा सचिव व विश्व रजक महासंघ का सर्वोत्तम महाराजा की एक विशेष ट्रॉफ़ी के साथ
सम्मनित करना ।
2) उक्त अधिवेशन मे देश के सभी राज्यों एवं विदेश से रजक समाज के विभिन्न क्षेत्रो से संबंधित समाज सेवी बंधु गण, राज- नेता गण, विधायक , पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक गण, डॉक्टर , इंजीनियर, अध्यापक/प्रवक्ता/ प्रोफेसर, मेधावी विद्यार्थी गन , बुद्धिजीवी जन , सरकारी व गैर सरकारी सेवारत व सेवानिर्वित्त कर्मचारी गन- अधिकारी गन, समाज के हर स्तर की महिला शक्ति जन ब, व्यापारी गण एवं राजजनैतिक ,खेल, कविता, कला- संस्कृति एवं मीडिया- पत्रकारिता , आदि क्षेत्रों के लोग ने बड़ी संख्या में उक्त अधिवेशन में भाग लेकर इसे पूर्नरूप से सफ़ल बनाया ।
3) उक्त अधिवेशन मे आये समाज के सभी पुरुशो - महिलाओ नाबालिग बच्चो को 27 जुलाइ को प्रातः 7.30 बजे से ही नास्ता कराना शुरु कर गया । मीटिंग हाल मे 9.30 बजे ही प्रवेश शुरु होने से पुर्व ,सभी अगंतुक/आमंत्रित पुरुष व महिलाओ कोए लिस्ट एव ए VRM के रजिस्तर मे प्रत्येक व्यक्ति (पुरुश - महिला) का अपना नाम , मोब. न. आदि की एंट्री करने के बाद ही मीटिंग हाल मे प्रवेश कराया गया । परतुं 11 बजे के बाद जब बहुत से समाज के लोग अपने बड़े बड़े ग्रुप मे आना आरम्भ किये , तो वे लोग जोश मे और समाज के पक्ष मे नारे लगाते हुए , रजिस्टर, मे बिना एंट्री के ही मीटिंग हाल मे प्रवेश करते गये ।
4) इस प्रकार उक्त अधिवेशन 10.00 बजे प्रातः आरम्भ किया जाना था , परंतु पुर्व निर्धारित मुख्य अतिथि गनो के आगमन meu देरी की वजह से दीप प्रज्वलित मे देरी हुइ । परंतु 10.30 बजे ही विश्व रजक महासंघ एवम नैशनल धोबी महासंघ के अध्यक
अध्यक्ष गन , महासचिव गन, आदि ने संत गाडगे बाबा एव बाबा साहेब भारत रत्न -- भीम राव आम्बेदकर साहब की प्रतिमाओ पर श्रद्धा सुमन चढा कर सादर नमन किया और उक्त अधिवेशन की कार्य वाही विधिवत प्रारम्भ करा दी गयी ।